मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है जिस पर
मोक्षदा एकादशी का व्रत किया जाएगा। साथ ही आज गीता जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं आज कई शुभ-अशुभ योग भी बन रहे हैं।
आज का पंचांग
दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस तिथि पर रेवती नक्षत्र और वरीघा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:13 से13:30 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मीन राशि में मौजूद रहेंगे।
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय और काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास और पक्ष आदि की जानकारी देते हैं।
तिथि के नाम- प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी,
मुहूर्त - प्रातः 05 बजकर 15 मिनट से 06 बजकर 09 मिनट तकगोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 50 मिनट तकनिशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 48 मिनट से 12 दिसंबर रात 12 बजकर 42 मिनट तकअभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
अशुभ समय
राहुकाल - दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तकगुलिक काल - दोपहर 11 बजे से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तकदिशा शूल - उत्तरगण्ड मूल - पूरे दिनपंचक - सुबह 07 बजकर 04
आज का पंचांग मोक्षदा एकादशी 2024 दिसंबर शुभ अशुभ तिथि जाने
Reviewed by NituSingh
on
December 11, 2024
Rating:
No comments: