728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 27 December 2024

    Aaj Ka Panchang: आज 27 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें




    आज का पंचांग 27 दिसंबर 2024 को पौष माह की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार है. सफला एकादशी का व्रत पारण आज होगा. जानें आज का पंचांग, मुहूर्त, राहुकाल 







    आज का पंचांग

     आज 27 दिसंबर 2024 को पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार है. शुक्रवार के दिन देवी-देवताओं की पूजा करने के बाद एक लाल कपड़ा लें. उसमें 5 कौड़ी, थोड़ा-सा केसर और चांदी का सिक्का रखें. इस दौरान अष्टलक्ष्मी के नाम का जाप करें और इसे अपने घर की तिजोरी में रख दें. मान्यता है इससे जीवनभर धन में बरकत होती है. इस उपाय को करने मात्र से आपको धन की कमी से छुटकारा मिल सकता है।



    आज के शुभ मुहूर्त-

    ब्रह्म मुहूर्त- 05:23 ए एम से 06:18 ए एम

    प्रातः सन्ध्या- 05:50 ए एम से 07:12 ए एम

    अभिजित मुहूर्त-12:02 पी एम से 12:43 पी एम

    विजय मुहूर्त- 02:06 पी एम से 02:47 पी एम

    गोधूलि मुहूर्त- 05:30 पी एम से 05:57 पी एम

    सायाह्न सन्ध्या- 05:32 पी एम से 06:54 पी एम

    अमृत काल- 10:49 ए एम से 12:35 पी एम

    आज का शुभ मुहूर्त 

    राहुकाल- 11:05 ए एम से 12:22 पी एम

    यमगण्ड- 02:57 पी एम से 04:15 पी एम

    गुलिक काल- 08:30 ए एम से 09:47 ए एम

    विडाल योग- 08:28 पी एम से 07:13 ए एम, दिसम्बर 28


    नक्षत्र 

    विशाखा - दिसंबर 26 06:09PM-

     दिसंबर. 2708:28 PM 

    यह भी पढ़े






     



    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 Comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: Aaj Ka Panchang: आज 27 दिसंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग जानें Rating: 5 Reviewed By: NituSingh
    Scroll to Top