नए बाल कैसे उगाएं।
हर कोई चाहता है कि मेरे बाल अच्छा और खूबसूरत दिखें। इसीलिए हम आपको बता रहे हैं, आयुर्वेदिक जो हमारे बालों के लिए विटामिन युक्त पदार्थ है, जो हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है नए बाल उगाने के लिए अदरक के रस अपने बालों में लगाए जहां बाल नही हो ऐसा एक सप्ताह लगाने से आपको बाल दिखने लगेगा ।
बालों को ज्यादा धोने से क्या होता है।
बालों को ज्यादा धोने से बाल ड्राई हो जाते हैं। और बाल गिरने लगते हैं। इसीलिए बालों को सप्ताह में एक ही बार धोये ।
बालों में क्या लगाने से नमी बनी रहेगी ।
बालों में कोई भी तेल लगाओ पर अच्छे से मालिश करो जिसे पूरे बालों में लग जाए । जिसे बालों को पोषण मिले और बालों में नमी बनाए रखें जिसे बाल गिरे ना टूट कर और बाल घना और मजबूत बना रहे। बालों को ड्राई होने से रोके और बाल चमकदार दिखे । बालों में प्याज का रस लगाने से विटामिन मिलता है।
0 Comments:
Post a Comment