भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई गुलाब जामुन को आसानी से घर पर बनाए सबको पसंद आएगा गुलाब जामुन बनाने की जाने विधि
गुलाब जामुन
भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई को आसानी से घर पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
गुलाब जामुन बनाने की सामग्री
पैकेट सीमा पाउडर(400 ग्राम)
1 छोटी कटोरी घी
1 कप दूध
1 किलो चीनी
1 लीटर पानी
1/2 लीटर रिफाइंड तेल तलने के लिए
2-4 इलायची
गुलाब जामुन बनाने की विधि
सबसे पहले सीमा पाउडर को अच्छे से छलनी से छान के इसके बाद सीमा पाउडर में घी डालकर मिक्स करें फिर हाथ से अच्छे मिलाएं इसके बाद दूध डालकर गूंथ लें और आटे मुलायम हो जाने पर उसके बाद आटे की छोटी छोटी बॉल बना ले।
अब कढ़ाई मे तेल गरम करें और उसमे पहले से बना के रखी हुई बॉल को धीमी आंच पर शेक ले। जब बॉल डार्क ब्राउन हो जाए/ तब उसे एक प्लेट में निकाल ले। इसी तरह से आप सारे बॉल को शेक ले ।
अब एक बड़े बर्तन में पानी डाले और उसमे चीनी और इलायची डाल के उसे तब तक पकाए जब तक कि वह १ तार की चाशनी ना बन जाए। उसके बाद उस गरम चाशनी मे शेक हुए बॉल डाल दे और और कुछ घंटे के लिए ढक के रख दे ।
थोड़ी देर बाद उसे चेक करे अब रसगुल्ले मे चाशनी अच्छे से पहुंच गई होगी । अब रसगुल्लों को १ बर्तन में निकाल के सर्व करे।चाशनी को बना ले पहले उसके बाद रसगुल्ले को तल कर उसमे गरम गरम से डालते जाए ।
भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई गुलाब जामुन को आसानी से घर पर बनाए सबको पसंद आएगा गुलाब जामुन बनाने की जाने विधि
Reviewed by NituSingh
on
December 19, 2024
Rating:
No comments: