पंचांग, 12 दिसंबर 2024
आज मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, परिघ योग, अश्विनी नक्षत्र, दिशाशूल दक्षिण और दिन गुरुवार है. आज गुरुवार को श्रीहरि विष्णु की पूजा करने का विधान है. यह दिन विष्णु और गुरु ग्रह की पूजा का है. आज आप भगवान विष्णु की पूजा करके अपने गुरु ग्रह के दोषों को दूर कर सकते हैं. सबसे पहले स्नान और ध्यान के बाद भगवान विष्णु को वस्त्र, पीले फूल, फल, केला, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते आदि चढ़ाना चाहिए. उसके बाद चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. पूजा या व्रत करने वालों को गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनने चाहिए.
विष्णु पूजा के समय आप विष्णु चालीसा और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. व्रत हैं तो गुरुवार व्रत कथा को पढ़ें या सुनें. उसके बाद केले के पौधे की पूजा करें. उसमें भगवान विष्णु का वास होता है. यदि आपके विवाह में देरी हो रही है या दांपत्य जीवन में समस्या है तो गुरुवार व्रत के साथ विष्णु पूजा करेंगे तो समस्या खत्म होगी. सुखी दांपत्य जीवन के लिए पति और पत्नी को साथ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त, नक्षत्र, राहुकाल आदि ।
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 07:04:00 AMसूर्यास्त – 05:25:00 PMचन्द्रोदय – 02:43:00 PMचन्द्रास्त – 03:41:00 AMचन्द्र राशि– मे
हिन्दू मास
शक सम्वत – 1946 क्रोधीविक्रम सम्वत – 2081दिन काल – 10:20:47मास अमांत – मार्गशीर्षमास पूर्णिमांत – मार्गशीर्षशुभ समय – अभिजीत 11:54:21 से 12:35:44 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त- 10:31:34 से 11:12:58 तक, 14:39:54 से 15:21:17 तककुलिक- 10:31:34 से 11:12:58 तककंक- 14:39:54 से 15:21:17 तकराहु काल- 13:32:38 से 14:50:14 तककालवेला/अर्द्धयाम- 16:02:40 से 16:44:03 तकयमघण्ट- 07:46:02 से 08:27:25 तकयमगण्ड- 07:04:38 से 08:22:15 तकगुलिक काल- 09:39:50 से 10:57:26 तक
0 Comments:
Post a Comment