आज का पंचांग क्या है
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। इस तिथि पर नक्षत्र और वज्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:52-12:33 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 16:03 से 17:46 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे।
शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 16 मिनट से 6 बजकर 10 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 4 मिनट से 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्यरात्रि रात में 11 बजकर 52 मिनट से से 12 बजकर 46 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 58 मिनट तक। अमृत काल सुबह 9 बजकर 37 मिनट से 10 बजकर 55 मिनट तक।
तिथि
शुक्ल पक्ष सप्तमी - 09:44 ए एम तक
सूर्योदय समय
सूर्योदय - 7:00 AM
सूर्यास्त - 5:37 PM
चन्द्रोदय - Dec 08 12:29 PM
चन्द्रास्त - Dec 09 12:26 AM
मार्गशीर्ष
मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार है. ये तिथि और दिन दोनों ही सूर्य देव की पूजा के लिए शुभ माना जाता है, क्योंकि माना जाता है कि सूर्य देव सौभाग्य लेकर आते हैं ।
रविवार को गेहूं, लाल फूल और माणिक्य का दान करना चाहिए. इस दिन भृकुटी पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाएं. रविवार को गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए, इसे सूर्य दोष समाप्त होता है.
कुंडली
अगर कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है और जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, नौकरी की दिक्कतें आ रही हैं तो रविवार के दिन तांबे का सिक्का नदी में प्रवाहित कीजिए. मान्यता है इससे मनोकामनाएं जल्द पूरी होती है।
panchang -पंचाग 2024
Reviewed by NituSingh
on
December 08, 2024
Rating:
No comments: