इस दिन मां सरस्वती का पूजन किया जाता है। साल 2025 में बसंत पंचमी कब है, जानें सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त
पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। इस दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है। बसंत पंचमी को श्री पंचमी या सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला व शिल्प कला की देवी माना जाता है। इस दिन लोग ज्ञान प्राप्ति, सुस्ती और आलस्य को दूर करने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं। जानें साल 2025 में बसंत पंचमी कब है।
2025 में बसंत पंचमी कब है- हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। 2025 में पंचमी तिथि 02 फरवरी को सुबह 09 बजकर 14 मिनट पर आरंभ होगी और 03 फरवरी को सुबह 06 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी 2025, रविवार को मनाया जाएगा।
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहू्र्त सुबह 07 बजकर 08 मिनट से प्रारंभ होगा और दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। बसंत पंचमी मध्याह्न का क्षण दोपहर 12:34 बजे होगा।
बसंत पंचमी पर भद्रा का साया
बसंत पंचमी पर साल 2025 में भद्रा का साया रहने वाला है। भद्रा सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर आरंभ होगी और सुबह 09 बजकर 14 मिनट तक रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में भद्रा को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना गया है।
बसंत पंचमी का दिन शिक्षा आरंभ करने के लिए शुभ
कुछ जगहों पर बसंत पंचमी के दिन शिशुओं को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है। बसंत पंचमी का दिन विद्या आरंभ के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इसलिए कई जगहों पर माता-पिता बच्चे को माता सरस्वती के आशीर्वाद के साथ विद्या आरंभ कराते हैं।
Basant Panchami 2025: में बसंत पंचमी कब है? जानें तारीख महत्व व सरस्वती पूजन के शुभ मुहूर्त
Reviewed by NituSingh
on
January 03, 2025
Rating:
No comments: