आज का पंचांग 2025
धार्मिक मत है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही कुंडली में बुध मजबूत होता है। कुंडली में बुध मजबूत होने से कारोबार में सफलता मिलती है। इस शुभ अवसर पर मंदिरों में भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है।
आज का पंचांग, 8 जनवरी 2025: आज बुधवार व्रत और गणेश पूजा से आपके काम सफल सिद्ध होंगे. आज पौष शुक्ल नवमी तिथि, अश्विनी नक्षत्र, सिद्ध योग, कौलव करण, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि का चंद्रमा है. रवि योग पूरे दिन बना रहेगा. इस योग में आपको सूर्य पूजा करनी चाहिए. सुबह स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और पूजा करें. बुधवार को व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से कुंडली का बुध दोष दूर होता है. इससे बिजनेस में उन्नति होती है और बुद्धि का विकास होता है. बुधवार को हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभ होता है. इस दिन आप हरे फल, हरी सब्जी, हरी मूंग, कांसे के बर्तन आदि का दान कर सकते हैं. इस उपाय से बुध ग्रह मजबूत होता है. बुध दोष को दूर करने के लिए उसके बीज मंत्र का जाप करें।
आज की तिथि- नवमी – 02:25 पी एम तक, फिर दशमीआज का नक्षत्र- अश्विनी – 04:29 पी एम तक, उसके बाद भरणीआज का करण- कौलव – 02:25 पी एम तक, तैतिल – 01:24 ए एम, जनवरी 09 तक, फिर गरआज का योग- सिद्ध – 08:23 पी एम तक, उसके बाद साध्यआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- बुधवारचंद्र राशि- मेष
आज के मुहूर्त और शुभ योग
रवि योग: पूरे दिनब्रह्म मुहूर्त: 05:26 ए एम से 06:21 ए एमअभिजीत मुहूर्त: कोई नहींविजय मुहूर्त: 02:12 पी एम से 02:54 पी एमअमृत काल: 09:41 ए एम से 11:12 ए एम
आज का पंचांग का पूजा विधि
बुधवार को गणेश जी की स्थापना करके पूजा करें. उनको गेंदे के फूल, माला, अक्षत्, चंदन, सिंदूर, धूप, दीप, फूल, मिठाई, नैवेद्य आदि अर्पित करें. फिर गणेश चालीसा और बुधवार व्रत की कथा पढ़ें. उसके बाद गणेश जी आरती करें. गणपति बप्पा को दूर्वा, मोदक या लड्डू का भोग लगाना न भूलें. गणेश जी को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाते हैं. विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. जीवन में शुभता आती है. कार्य सफल सिद्ध होते हैं. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, रवि योग, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एमसूर्यास्त- 05:41 पी एमचन्द्रोदय- 12:41 पी एमचन्द्रास्त- 02:30 ए एम, जनवरी
रवि योग शुभ मुहूर्त
रवि योग: पूरे दिनब्रह्म मुहूर्त: 05:26 ए एम से 06:21 ए एमअभिजीत मुहूर्त: कोई नहींविजय मुहूर्त: 02:12 पी एम से 02:54 पी एमअमृत काल: 09:41 ए एम से 11:12 ए एम
Aaj Ka Panchang 2025 :बुधवार गणेश जी का दिन है देखें शुभ मुहूर्त, रवि योग, राहुकाल, बुध दोष
Reviewed by NituSingh
on
January 08, 2025
Rating:
No comments: