Aaj Ka Panchang 2025: 'श्रीहरि'विष्णु जी का दिन है आज का व्रत-पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है, जानें शुभ मुहूर्त-राहुकाल
आज aaj ka panchang 09 January 2025 क्ल पक्ष की दशमी तिथि, भरणी नक्षत्र, साघ्य योग, गर करण, दक्षिण का दिशाशूल और मेष राशि में चंद्रमा है. आज गुरुवार का दिन है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल ।
आज पावन पवित्र पौष माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, भरणी नक्षत्र, साघ्य योग, गर करण, गुरुवार दिन और दक्षिण दिशाशूल है. आज गुरुवार का दिन है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इसलिए गुरुवार को जगत के पालनहार की आराधना होगी. गुरुवार का व्रत सनातन धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है. शुभ योग में आप जो भी शुभ कार्य करेंगे, उसका फल आपको काफी दिनों तक मिलता रहेगा. सुबह में स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा करें. श्रीहरि को पीले फूल, अक्षत्, चंदन, तुलसी के पत्ते, पंचामृत, धूप, दीप, गुड़, चने की दाल, हल्दी आदि अर्पित करते हैं. उसके बाद विष्णु चालीसा, विष्णु सहस्रनाम, गुरुवार व्रत कथा पढ़नी चाहिए. विष्णु पूजा के बाद केले के पौधे की पूजा करें. किसी गरीब ब्राह्मण को हल्दी, पीले वस्त्र, केला, पीतल के बर्तन, गुड़ आदि का दान करें. इससे आपकी कुंडली का गुरु दोष दूर होगा।
आज का पंचांग, 09 जनवरी 2025
आज की तिथि- दशमी – 12:25 पी एम तक, फिर एकादशीआज का नक्षत्र- भरणी – 03:08 पी एम तकआज का करण- गर – 12:25 पी एम तक, वणिज – 11:23 पी एम तकआज का योग- साघ्य – 05:29 पी एम तकआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- गुरुवारचंद्र राशि- मेष- 08:47 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 12:07 पी एम से 12:49 पी एम तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 10:43 ए एम से 11:25 ए एम तक, 02:54 पी एम से 15:36 पी एम तककुलिक: 10:43 ए एम से 11:25 ए एम तककंटक: 02:54 पी एम से 03:36 पी एम तकराहु काल: 01:46 पी एम से 03:04 पी एम तककालवेला/अर्द्धयाम: 04:17 पी एम से 04:59 पी एम तकयमघण्ट: 07:56 ए एम से 08:38 ए एम तकयमगण्ड: 07:15 ए एम से 08:33 ए एम तकगुलिक काल: 09:51 ए एम से 11:09 ए एम तकदिशाशूल: दक्षिण
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एमसूर्यास्त- 05:41 पी एमचन्द्रोदय- 01:30 पी एमचन्द्रास्त- 03:37 ए एमऋतु- शिशिर
गुरु दोष के दूर होने से व्यक्ति को ज्ञान अर्जित करने में कोई परेशानी नहीं होती है. गुरुवार के दिन आप अपने गुरु की सेवा करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. इससे भी आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होगा. हिंदू कैलेंडर की मदद से जानते हैं आज का सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, शुभ मुहूर्त, रवि योग, भद्रा, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल आदि ।
Aaj Ka Panchang 2025: 'श्रीहरि'विष्णु जी का दिन है आज का व्रत-पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है, जानें शुभ मुहूर्त-राहुकाल
Reviewed by NituSingh
on
January 09, 2025
Rating:
No comments: