होंठों की कालापन कैसे दूर करें
सर्दियों में ड्राईनेस कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। इस मौसम में आपके होंठ भी सूखने लगते हैं। इस ड्राईनेस के पीछे हवा में नमी की कमी मुख्य वजह है। लिप ड्राईनेस के कारण होंठ रूखे, फटे दिखने लगती हैं। कई बार तो होठों से खून भी आने लगता है। फटे होंठ न सिर्फ देखने में बुरे लगते हैं, बल्कि हंसने-बोलने में भी दिक्कत होती है। होंठों की ड्राईनेस को कुछ उपायों से नर्म मुलायम बनाया जा सकता है। पर कौन सा लिप बाप आपके लिए सही (Best lip balm papaya) है
होंठों के कालापन दूर करने के लिए लिप्स
लिप्स को डार्क होने से बचाने के लिए इन Best papaya Lip Balm को बढ़िया माना जाता है। इनके इस्तेमाल से आपके होंठ कोमल और मुलायम भी हो सकते हैं। इन्हें लगभग सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल माना जाता है।
लिप्स को सॉफ्ट बनाने और डार्कनेस कम करने के लिए इन papayaLip Balm को ट्राय कर सकती हैं। गर्मी के दिनों में अक्सर सूरज की हानिकारक किरणों से होंठ डार्क होने लगते हैं साथ ही मॉइस्चर भी कम होने लगता है। जिससे चेहरे की खूबसूरती भी खराब हो जाती है। इसलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट लिप बाम के बारे में बता रहे हैं। जो आपको सॉफ्ट और ब्राइट लिप्स दे सकते हैं।
0 Comments:
Post a Comment