ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस 2025
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस चीन के कारण चीन में काफी चिताएं बढ़ गई हैं. अब यह वायरस बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में भी डिटेक्ट किया गया है. HMPV क्या है, कैसे फैलता है, लक्षण क्या हैं, इससे कैसे बचा जा सकता है, इन सबके बारे में आर्टिकल में जानेंगे।
HMPV वायरस का प्रकोप
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस चीन के बाद भारत में भी फैल गया है. इस वायरस के लक्षण क्या हैं, इससे बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, इस वायरस से भारत के लिए कितना जोखिम है।
चीन में एक नया वायरस तेजी से फैल रहा है जो कोविड-19 जैसा ही है. इसे HMPV या ह्यूमन न्यूमो वायरस कहा जा रहा है. यह उत्तरी चीन के कई शहरों में फैल चुका है और अस्पताल भर गए हैं. इस वायरस के लक्षण कोविड जैसे ही हैं लेकिन यह छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है ।
जुकाम और फ्लू जैसे होते हैं लक्षण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV एक श्वसन वायरस है जो मानव फेफड़ों और श्वसन नली में इंफेक्शन पैदा करता है. यह सामान्य तौर पर ऐसी स्थितियां पैदा करती है जो सामान्य सर्दी या फ्लू में होता है. पहले से ऐसी बीमारियों या एलर्जी से ग्रस्त लोगों में इस वायरस का संक्रमण आम बात है।
HMPV वायरस... भारत में 21 साल पहले मिला था पहला केस, सबसे ज्यादा इन लोगों को खतरा
भारत में HMPV के अबतक 7 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में सोमवार को एचएमपीवी के सात मामले सामने आ चुके हैं. इनमें दो बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में और एक अहमदाबाद में पाए गए हैं।
भारत में पहली बार इस वायरस की पुष्टि 2003 में हुई थी.
बच्चे और बुजुर्गों के लिए संवेदनशील
HMPV बच्चे, बूढ़े और उन युवाओं के लिए संवेदनशील हो सकता है जो किसी ऐसी ही बीमारी से ग्रस्त हो ।
HMPV वायरस का लक्षण
खांसी ,बखार ,नाक बंद ,होना और सांस लेने में तकलीफ़ और फ़्लू शामिल हैं. अधिक गंभीर मामलों में, इससे ब्रोंकाइटिस या निमोनिया भी हो सकता है । थे
0 Comments:
Post a Comment