Mauni Amavasya 2025 : हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन स्नान दान के साथ पितरों का तर्पण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस दिन संपूर्ण रूप से मौन रहा जाए तो स्वस्थ स्वास्थ्य और ज्ञान की प्राप्ति होती है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और पितरों की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पितरों की पूजा-अर्चना करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
मौनी अमावस्या 2025 शुभ मुहूर्त-स्नान मुहूर्त
अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व होता है. ऐसे में 29 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:25 से लेकर 6:18 तक रहेगा. इस दौरान आप किसी पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं. खासकर अगर आप महाकुंभ में जा रहे हैं तो प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. रात 9:22 पर इस दिन सिद्धि योग का निर्माण भी होने वाला है जो शुभ कार्य के लिए उत्तम समय माना जाता है।
मौनी अमावस्या माघ मास की अमावस्या को कहते है इसे माघी अमावस्या भी कहा जाता है। यह व्रत योग पर आधारित है, इस दिन बहुत से लोग मौन रहते है, इस दिन दान और स्नान का बहुत महत्व होता है। इसे उत्तर भारत में बहुत उत्साह से मनाया जाता है। इस दिन संगम में देवताओं का निवास होता है जिससे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में संगम पर स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व होता है। आप मौनी अमावस्या के बधाई संदेश नीचे प्राप्त करके आपने दोस्तों, रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों को भेज सकते है।
मौनी अमावस्या पर क्या दान करें
कहते हैं अमावस्या पर तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और सुख-समृद्धि आती है. आप किसी पंडित या जरूरतमंद को काले तिल या सफेद तिल या इससे बने लड्डू या रेवड़ी दान कर सकते हैं.
मौनी अमावस्या के दिन अन्न और वस्त्र दान करने से गरीबी दूर होती है और घर में समृद्धि आती है. आप किसी गरीब को चावल, गेहूं या बाजरा जैसे अन्न और गर्म वस्त्र दान कर सकते हैं.
मौनी अमावस्या के दिन जल का घड़ा भरने से जीवन में शांति और पुण्य बढ़ता है. आप तांबे या मिट्टी के घड़े में पानी भरकर दान कर सकते हैं।
मौनी अमावस्या के दिन कंबल और जूते का दान करना भी लाभदायक होता है. सर्दियों में जरूरतमंदों को आप कंबल या जूते दान करें. कहते हैं इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
हिंदू धर्म में गौ दान करना सबसे बड़ा दान माना जाता है. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन किसी गौशाला या ब्राह्मण को गाय का दान करें. इसे हिंदू मान्यताओं में सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना ।
0 Comments:
Post a Comment