त्रयोदशी पदोष व्रत
हर माह की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किए जाने का विधान है। इस प्रकार हर माह में दो बार प्रदोष व्रत किया जाता है। एक बार कृष्ण पक्ष में और एक बार शुक्ल पक्ष में। इस दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाी है। ऐसे में चलिए जानते हैं माघ माह के पहले प्रदोष व्रत पर आप किसी तरह शिव जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
बार माघ माह का पहला प्रदोष व्रत, 27 जनवरी, सोमवार के दिन किया जाएगा। सोमवार के दिन पड़ने के कारण इसे सोम प्रदोष व्रत भी कहा जा सकता है। इस बार सोमवार और प्रदोष व्रत संयोग बन रहा है, जिसे बहुत ही खास माना जाता है।
प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 26 जनवरी को रात 08 बजकर 54 मिटन पर शुरू हो रही है। वहीं यह तिथि 27 जनवरी को रात 08 बजकर 27 मिनट पर खत्म होगी। प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। ऐसे में प्रदोष व्रत सोमवार, 27 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इस दिन पूजा का मुहूर्त ये रहने वाला है
सोम प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त - शाम 05 बजकर 56 मिनट से 08 बजकर 34 मिनट तक
शुभ फल की प्राप्ति के लिए पूजा पाठ करें
सोम प्रदोष व्रत के दिन शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आप प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें और उन्हें सफेद रंग की चीजों जैसे सफेद मिठाई आदि का भोग लगाएं। साथ ही इस दिन शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी जरूर करें। माना जाता है कि सोम प्रदोष व्रत रखने और शिव जी की विधिवत रूप से पूजा करने से कुंडली में मौजूद च्रंद देव से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं।
0 Comments:
Post a Comment