Weather Forecast: यूपी से लेकर उत्तर भारत दिल्ली-NCR तक ठंड अधिक तेज होने वाला है पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा

दिल्ली - NCR उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड 

दिल्ली-NCR और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और घने कोहरे की वजह से मैदानी क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट हो रही है।


10 जनवरी तक दिल्ली में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा और 9-10 जनवरी को घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश मे बौछार बरिश



पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी से ठंडी हवाओं ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम से भारी बर्फबारी की वजह से न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. घने कोहरे की वजह से रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई. हालांकि आगामी तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है. वहीं 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से दिल्ली सहित उत्तर भारत में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकते है।


यूपी में बादल छाए रहने की संभावना


उत्तर प्रदेश में 9 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है हालांकि कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी यूपी, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहने की स्थिति बनी रह सकती है।


पंजाब-हरियाणा में घने कोहरे और शीतलहर


पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. अमृतसर में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी शून्य हो गई जबकि लुधियाना और पटियाला में ये 20 और 10 मीटर तक सीमित रही. हरियाणा के करनाल और अंबाला में भी कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. संगरूर पंजाब का सबसे ठंडा जगह रहा जहां तापमान सामान्य से छह डिग्री कम होकर 3 डिग्री सेल्सियस।


राजस्थान में  तेज हवाएं तथा बारिश की संभावना 


राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में घना कोहरा छाने और तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 10-12 जनवरी के बीच इन इलाकों में बारिश की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है।


झारखंड में तेज ठंड का प्रकोप 


झारखंड में तेज ठंड अपने चरम पर है. सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम है. खूंटी, लोहरदगा और रांची में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 जनवरी तक ऐसी ही ठंड रहने का अनुमान है. राज्य के कई इलाकों में लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है।

Weather Forecast: यूपी से लेकर उत्तर भारत दिल्ली-NCR तक ठंड अधिक तेज होने वाला है पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा Weather Forecast: यूपी से लेकर उत्तर भारत दिल्ली-NCR तक ठंड अधिक तेज होने वाला है पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा Reviewed by NituSingh on January 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Disqus Shortname

Powered by Blogger.